scorecardresearch
 
Advertisement

Aatmnirbhar Bharat की दमदार मिसाल Arjun, सेना को मिलेंगे 118 टैंक, LAC-LoC पर होगी तैनाती!

Aatmnirbhar Bharat की दमदार मिसाल Arjun, सेना को मिलेंगे 118 टैंक, LAC-LoC पर होगी तैनाती!

भारतीय सेना के थर्ड जनरेशन के युद्धक अर्जुन टैंक पर प्रधानमंत्री मोदी सवार हुए तो यकीनन दुश्मनों के दिल हिल गए होंगे. ये यलगार भी थी, और प्रधानमंत्री मोदी की ललकार भी. उन दुश्मनों के लिए जो भारत की तरफ नापाक नजर उठाते हैं. खासतौर पर उस पाकिस्तान के लिए, जो आए दिन सीमा पार से अपनी हदें पार करता रहता है. देश में निर्मित लड़ाकू विमान तेजस की सफलता के बाद एक और स्वदेशी युद्धक टैंक सेना में शामिल होने को तैयार है. रक्षा मंत्रालय ने सभी 118 अर्जुन टैंक मार्क 1 ए टैंक को सेना में शामिल करने की मंजूरी दी है. स्वदेश निर्मित टैंक अर्जुन 14 फरवरी को सेना में शामिल होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम होना है, जिसमें अर्जुन टैंक को भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement