किसानों ने अपने आंदोलन को और तेज कर दिया है. 14 दिसंबर को किसानों के अनशन और प्रदर्शन को पूरे देश में समर्थन मिला. सरकार ने किसानों से दोबारा बातचीत के टेबल पर वापस आने की गुजारिश की है. वहीं किसानों का कहना है कि सरकार जब तक कृषि बिल को वापस नहीं ले लेती, तब तक हमारी लड़ाई ऐसे ही जारी रहेगी. देखें देश में किसान आंदोलन का क्या है हाल.
Farmers intensified their movement. Earlier, farmers demonstration received support in the country. Government also requested the farmers to return back for talks. At the same time, farmers said that they will continue the fight till the government not withdraw the agricultural bill. Watch Khabrein fatafat.