scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें फटाफट: दिल्ली की ओर बढ़े और किसान, PM को भी भेजी खून से लिखी चिट्ठी!

खबरें फटाफट: दिल्ली की ओर बढ़े और किसान, PM को भी भेजी खून से लिखी चिट्ठी!

किसानों का आंदोलन लगातार 28वें दिन भी जारी है. सरकार की तरफ से आए बातचीत के प्रस्ताव पर किसान आज बैठक के दौरान फैसला लेंगे. वहीं मुरादाबाद के टोल प्लाजा पर रोके गए कृषक दिल्ली की ओर रवाना हो गए हैं. इसके अलावा सिंधू बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से चिट्ठी लिखकर कृषि बिल को तुरंत वापस लेने की गुजारिश की है. देखें खबरें फटाफट.

Farmers movement continues on its 28th day. Today, Farmers will take decision on the proposal of talks from the government. At the same time, farmers who were stopped at the toll plaza of Moradabad moved for Delhi. Apart from this, agitating farmers on the Sindhu border wrote a letter with blood to Prime Minister Narendra Modi and requested him to withdraw the agricultural bill immediately. Watch report.

Advertisement
Advertisement