किसानों के समर्थन में 14 दिसंबर को देशभर में अनशन और प्रदर्शन हए. अब मोदी सरकार पर यह सवाल उठना शुरू हो गया है कि वह किसान आंदोलन को हल्के में ले रही है. बीजेपी नेताओं और मंत्रियों के बयान भी इसी बात की तस्दीक कर रहे हैं. किसानों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार के मंत्री विवादित बयानों से उनके आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. देखें रिपोर्ट.
Hunger strike and protest took place across the country in support of the farmers. Now question arises on Modi government of taking farmers movement lightly. Statements of the BJP leaders and ministers are also indicating towards this. Farmers alleges that ministers are trying to malign their movement. Watch report.