scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों ने सरकार से बातचीत के लिए रखी कौन सी शर्तें? देखें न्यूज टॉप 10

किसानों ने सरकार से बातचीत के लिए रखी कौन सी शर्तें? देखें न्यूज टॉप 10

किसान आंदोलन अभी भी जारी है. केंद्र के प्रस्ताव पर किसानों के 40 संगठनों ने बैठक के दौरान सरकार से शर्तों पर बातचीत का फैसला लिया है. इसके लिए उन्होंने 29 दिसंबर की तारीख तय की है. किसानों ने सरकार से तीनों कानूनों को रद्द करने की प्रकिया पूछी. इसके अलावा एमएसपी, बिजली और पराली के मुद्दों को भी बातचीत के शर्तों में शामिल करने की बात की है. देखें न्यूज टॉप 10.

Farmers movement still continues. Acknowledging that the Central government is ready to discuss the issue, farmers union decided December 29 for the next round of talks. Farmers asked the government to repeal the three bills. Issue of MSP and amendments to an anti-pollution ordinance for Delhi NCR are also included in the negotiation terms. Watch News Top 10.

Advertisement
Advertisement