scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन में जिम से लेकर मुफ्त wi-fi सेवा! देखें

किसान आंदोलन में जिम से लेकर मुफ्त wi-fi सेवा! देखें

ऐसा आंदोलन शायद किसी ने नहीं देखा होगा. किसानों के आंदोलन में पिज्जा लंगर, वाशिंग मशीन, गीजर, सैलून तक की सुविधाएं मौजूद हैं. अब सिंधू बॉर्डर पर वाईफाई की भी सुविधा लगा दी गई है. इसके अलावा आंदोलन में किसानों का साथ देने आए कबड्डी खिलाड़ियों ने जिम की शुरुआत कर दी है. खिलाड़ियों की कहना है कि जब तक सरकार कृषि बिल को वापस नहीं लेगी, तब तक वह कहीं नहीं जाने वाले हैं. देखें रिपोर्ट.

This farmers movement is very different from all others. Facilities of pizza langar, washing machines, geysers and salon are available at the movement site. Now the facility of wifi service is also installed at Sindhu border. Kabaddi players from Punjab who came to take participate in farmers movement started the gym at the movement site. Watch report.

Advertisement
Advertisement