scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Movement: प्रधानमंत्री Modi ने की पहल, क्या निकलेगा कोई समाधान ?

Farmers Movement: प्रधानमंत्री Modi ने की पहल, क्या निकलेगा कोई समाधान ?

26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए हिंसा के बाद किसानों और सरकार के बीच दूरियां आ गई थी. अब आंदोलन के 67वें दिन एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार किसानों से बात करने के लिए फिर से तैयार है. उन्होंने कहा कि हमारे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों से केवल एक कॉल की दूरी पर हैं. सरकार ने अपना यह पक्ष किसान नेताओं तक भी पहुंचा दिया है. देखें रिपोर्ट.

A day earlier, in all-party meet, PM Modi had said that his government is always open for dialogue with the farmers. PM Narendra Modi also said that Agriculture Minister Narendra Singh Tomar had been just a call away for the protesting farmers. The question is, Will PM's initiative provides any solution?

Advertisement
Advertisement