scorecardresearch
 
Advertisement

कृषि मंत्री ने बातचीत के लिए बुलाया, पीछे हटेंगे आंदोलनरत किसान?

कृषि मंत्री ने बातचीत के लिए बुलाया, पीछे हटेंगे आंदोलनरत किसान?

किसान अभी भी दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं. वे अपनी मांगों से पीछे नहीं हट रहे हैं. इस बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक दिसंबर को दोपहर तीन बजे विज्ञान भवन में किसान यूनियन की बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपने संबोधन में साफ संकेत दिया है कि सरकार कृषि बिल पर पीछे हटने के मूड में नहीं है. ऐसे में देखना यह बनता है कि विज्ञान भवन में किसानों के साथ बैठक में क्या हल निकल कर सामने आएगा. देखें ये रिपोर्ट.

Farmers are still on the borders of Delhi. They are demanding to take back new agriculture reforms. Agriculture Minister Narendra Tomar called a meeting with farmer unions at 3 pm in Vigyan Bhawan on December 1. Prime Minister Narendra Modi has clearly indicated in his address in Varanasi that the government is not in the mood to take back agriculture bill. Watch report.

Advertisement
Advertisement