प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई महीने में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाने वाले हैं. इस दौरान पीएम मोदी तीन दर्जन से ज्यादा विकास योजनाओं के लिए अरबों रुपये की सौगात दे सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पीएम मोदी के संभावित दौरे से पहले वाराणसी के तूफानी दौरे पर पहुंचे. अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान सीएम योगी ने कोरोना और विकास कार्यों की समीक्षा तो की ही साथ ही पूरे हो चुके और अपने अंतिम स्वरूप की ओर बढ़ रहे विकास की योजनाओं का भी जमीनी निरीक्षण किया. माना जा रहा है पीएम मोदी इसी महीने 19 जुलाई के आसपास वाराणसी आ सकते हैं. पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में न केवल संभावित दौरा है, बल्कि विकास के लिए वे अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को अरबों रूपए की 39 योजनाओं की सौगात भी देने जा रहें हैं.अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें वीडियो.
Ahead of the Prime Minister Narendra Modi’s visit to his parliamentary constituency, chief minister Yogi Adityanath on Monday took stock of completed projects. PM Modi is said to be coming to Varanasi around the 19th of this month. Watch the video to keep a tab on other important news.