अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाली आयाशा का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करते हुए राजस्थान के पाली से आरिफ को गिरफ्तार किया है. आयशा के पति आरिफ की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस एक के बाद एक पहलुओं को जांच रही है और अब पुलिस के हाथों 70 मिनट का वो रिकॉर्डिंग हाथ लगा है जिसमें आयशा ने अपने पति आरिफ के साथ आत्महत्या से पहले बात की थी. माना जा रहा है कि इस रिकॉर्डिंग से कई राज खुल सकते हैं. इस पूरे मामले पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान भी सामने आया है. देखें क्या कहा.
Aarif Khan was arrested for abetting the suicide of his wife Ayesha Banu Makrani in Ahmedabad, Hyderabad MP Asaduddin Owaisi on Wednesday slammed the dowry system in the country and said harassing women over the social evil was not a sign of manhood