एयर इंडिया पर उड़ान का स्वागत आगे भी महाराजा ही करेंगे लेकिन नए तेवर, कलेवर और अंदाज में. अब वो ठेठ राजसी लिबास में नहीं बल्कि नए जमाने के युवाओं के पहनावे में नजर आएंगे. हाथ में स्मार्टफोन, कमर में जीन्स, सर पर स्पाइक बाल, कंधे पर फैशनेबल बैग. ये नए जमाने के महाराजा हैं. एयर इंडिया ने पुरानी राजशाही ठाठ बाठ छोड़कर महाराजा को नए जमाने के रंग से जोड़ा है.