scorecardresearch
 
Advertisement

कब लगवाएंगे Corona Vaccine? देखें इस पर Akhilesh Yadav का जवाब

कब लगवाएंगे Corona Vaccine? देखें इस पर Akhilesh Yadav का जवाब

आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिन है. इस खास मौके पर उन्होंने आजतक के संवाददाता कुमार अभिषेक के साथ सियासत और वैक्सीनेशन समेत तमाम मुद्दों पर बात की. यूपी के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है, क्योंकि जिनको बहुमत से जनता को खुशहाली देने का कार्य दिया गया था उन्होंने तो उत्तर प्रदेश का विकास रोक दिया है. समाजवादी पार्टी ने ये तय किया है कि छोटे दलों से गठबंधन होगा तो करेंगे, नहीं तो नहीं. देखें कोरोना वैक्सीन लगवाने पर अख‍िलेश ने क्या कहा.

On the occasion of Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav's birth anniversary, he had a special conversion with AajTak correspondent Kumar Abhishek on all the issues including politics and vaccination. Regarding the UP elections, he said that the people of Uttar Pradesh want a change because at present the development of the state has been stopped. The Samajwadi Party has decided that if there is an alliance with smaller parties, it will do it, otherwise not. Watch what Akhilesh said about getting the corona vaccine.

Advertisement
Advertisement