scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना को लेकर हो जाओ सावधान, बजी खतरे की घंटी!

कोरोना को लेकर हो जाओ सावधान, बजी खतरे की घंटी!

सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए न जाने कितने कड़े और बड़े फैसले लिए. पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया. दो गज की दूरी को जरूरी बताया गया, इन सब का फायदा भी हुआ. कोरोना के मामले कम हो गए. लेकिन अब जब करीब 9 महीने पूरे हो रहे हैं तो हिंदुस्तान में लोग कोरोना को लेकर लापरवाह हो गए हैं. दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते आंकड़े डराने वाले हैं. अगले कुछ ही दिनों में करवाचौथ और दीवाली और फिर छठ पूजा का महापर्व आ रहा है. लेकिन कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी हर गाइडलाइन को लोग भूल गए हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

India reported a daily jump of 48,268 coronavirus infections in 24 hours, taking its tally past the 81-lakh mark, the Health Ministry data this morning showed. But now that almost 9 months after coronavirus, people in India have become careless about the deadly virus. The rapidly rising Corona figures in Delhi are intimidating. Watch this report.

Advertisement
Advertisement