इमरान खान खुद को पाकिस्तान का बहुत महान प्रधानमंत्री समझने की गलतफहमी पाले बैठे हैं. जबकि उनके सत्ता में आने से लेकर आजतक उन पर चुनाब में धांधली करके पीएम बनने के आरोप लगते रहे हैं. विपक्ष आरोप लगाता रहता है कि सेना की मदद से इमरान पाकिस्तान के पीएम बने और सेना की कठपुतली हैं इमरान. लेकिन अब जो खबर आई है उसने तो विपक्ष के आरोपों को सच के किनारे खड़ा कर दिया है. खबर है कि इमरान को आर्मी चीफ बाजवा ने तगडी डांट पिलाई है. देखें वीडियो.
The day Imran Khan came to power in Pakistan, he is facing corruption allegations. The opposition keeps accusing that Imran became the PM of Pakistan with the help of the army and Imran is a puppet of the army. Between all this, there are also reports that Imran has been scolded by Army Chief Bajwa on several issues. Watch video.