श्रुति की उम्र महज् 8 साल है, लेकिन उसके 80 से अधिक शिष्य हैं. श्रुति इलाहाबाद की नन्ही योग गुरु हैं. वह ऐसे कई आसन आसानी कर करती हैं जो बड़े भी नहीं कर पाते.