scorecardresearch
 
Advertisement

America-Canada के कुछ राज्यों में भीषण गर्मी, पारा पहुंचा 50 के पार, देखें

America-Canada के कुछ राज्यों में भीषण गर्मी, पारा पहुंचा 50 के पार, देखें

दुनियाभर में मौसम की मार से हाहाकार मचा हुआ है. अमेरिका से लेकर कनाडा तक हर कोई गर्मी से बेहाल है. अमेरिका और कनाडा के कुछ राज्य इस समय भीषण गर्मी के कहर से जूझ रहे है. मौजूदा दौर में तापमान ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया है. पिछले 100 साल में भी अमेरिका-कनाडा में इतनी गर्मी कभी नहीं पड़ी है. कनाडा में तो कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के भी पार चला गया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद कई जगहों पर कूलिंग केंद्र बनाए गए हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

People in America and Canada are battling with the scorching heat as the temperature is breaking all previous records. In Canada, the temperature has gone beyond 50 degrees Celsius in many places. A total of 581 people have lost their lives in both countries due to sweltering weather. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement