scorecardresearch
 
Advertisement

Trump के फैसलों पर Biden की 'बमबारी'! 17 बड़े निर्णयों से आगाज

Trump के फैसलों पर Biden की 'बमबारी'! 17 बड़े निर्णयों से आगाज

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसे फैसले लिए जो विवादों में रहा. अब कमान संभालते हुए बाइडेन ने 17 फैसले से अपने कार्यकाल का आगाज किया है. इसके साथ ही पेरिस समझौते और डब्ल्यूएचओ से अलग होने की ट्रंप के फैसले को भी उन्होंने पलट दिया है. यहीं नहीं ट्रंप सरकार ने कोरोना से निपटने में काफी लापरवाही बरती थी. अब इस मोर्चे पर भी बाइडेन पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने अमेरिका में मास्क पहनना पूरी तरह से अनिवार्य कर दिया है. देखें रिपोर्ट.

American President Joe Biden started his administration's work by signing on 17 executive orders. Biden also overturned many decisions of Trump. He signed on the order of rejoining the Paris agreement on climate change and also halted the America's withdrawal from the WHO. To curb the corona epidemic, he made wearing mask mandatory in America. Watch report.

Advertisement
Advertisement