अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. ट्रंप जाने से पहले चीन को लगातार झटके दिए जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्माता SMIC कंपनी पर अपने यहां बैन लगा दिया है. इसके अलावा तेल की दिग्गज कंपनी CNOOC समेत चीन की चार कंपनियों को ब्लैकलिस्ट भी कर दिया है. अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस ने यह जानकारी मीडिया से साझा की. देखिए ट्रंप ने चीन के खिलाफ उठाए क्या क्या कदम.
American president Donald Trump's term is about to end. Before leaving the position, Trump is constantly giving setbacks to China. The US President banned the China’s largest software maker company SMIC. Four companies including oil giant CNOOC have been blacklisted. The US Department of Defence gave this information to the media. Watch report.