scorecardresearch
 
Advertisement

America: Trump समर्थकों ने Washington में कैसे मचाया उत्पात, देखें VIDEO

America: Trump समर्थकों ने Washington में कैसे मचाया उत्पात, देखें VIDEO

निर्वाचन नतीजों पर बुलाई गई बैठक के दौरान ट्रंप समर्थकों ने यूएस कैपिटल बिल्डिंग में जमकर हंगामा किया. उपद्रव के दौरान एक महिला की गोली लगने से मौत की भी खबर है. वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने समर्थकों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की है. उन्होंने कहा कि याद रखें कि हम कानून को मानने वाली पार्टी हैं, प्रदर्शन में हिंसा न करें. इस दौरान पुलिस और उपद्रवियों के बीच झड़प की खबरें भी सामने आई हैं. देखें यह रिपोर्ट.

Trump supporters ransacked US Capitol during the meeting on election results. Death of a woman also reported. Meanwhile, Trump appealed to his supporters for peaceful demonstration. He said that republicans obey laws, please do not protest violently. News of clash between police and miscreants also reported from Washington. Watch report.

Advertisement
Advertisement