scorecardresearch
 
Advertisement

Donald Trump का अब क्या होगा? चल सकता है महाभियोग! देखें क्या कहा

Donald Trump का अब क्या होगा? चल सकता है महाभियोग! देखें क्या कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए आज का दिन बेहद मुश्किलों भरा हो सकता है. डेमोक्रैट सांसद ट्रंप के खिलाफ कैपिटॉल हिल मे हिंसा को लेकर महाभियोग का नोटिस ला चुके हैं. इस दौरान अमेरिकी संसद में वोटिंग की तैयारी है. अगर ऐसा होता है तो ट्रंप अमेरिकी इतिहास में दो बार महाभियोग झेलने वाले पहले राष्ट्रपति हो सकते हैं. इस दौरान ट्रंप ने बयान जारी कर डेमोक्रैट्स को चेतावनी दी है कि वह हिंसा नहीं चाहते हैं, लेकिन देश इस समय बेहद गुस्से में है. देखें रिपोर्ट.

Democrats brought notice to impeach President Donald Trump for the second time in less than two years. There will be voting regarding this. Trump will be first president in American history to face impeachment twice. During this time, Trump issued a statement warning the Democrats. He said that he does not want violence, but the country is very angry at this time. Watch report.

Advertisement
Advertisement