जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं. 2021 में उनके सामने कई सारी चुनौतियां खड़ी हैं. कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में ही मचाई है. बाइडेन के लिए सबसे बड़ी चुनौती कोरोना से ही पार पाने की है. इसके अलावा अमेरिका में पिछले साल श्वेत और अश्वेत नागरिकों के बीच की खाई भी पूरी दुनिया के सामने आ गई थी. साथ ही चीन और अमेरिका के बीच भी इस समय टेंशन का माहौल है. ऐसे में बाइडेन ने इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए 100 दिनों का प्लान तैयार कर लिया है. देखें रिपोर्ट.
America is going through a rough time. Corona epidemic causes severe destruction in the country. Apart from this, the gap between white and black citizens in US also came in front of the whole world. Tension between China and America also persists. According to the sources, Biden has prepared a special plan of 100 days to curb the challenges. Watch report.