ऋतिक रोशन के गाने घूंघरू टूट गए पर डांस करते बुजुर्ग का का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में बुजुर्ग ऋतिक के गाने पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं और उनके सिग्नेचर स्टेप को हूबहू कॉपी कर रहे हैं. इंटरनेट से मिली जानकारी के मुताबिक ये बुजुर्ग अमेरिका के रहने वाले हैं और इनके साथ डांस कर रही लड़की इनकी बेटी है. इस वीडियो को रिक्की एल पॉंड ने अपने इंस्टाग्राम पेज शेयर किया है. इनके इंस्टाग्राम पेज पर और भी कई डांस वीडियोज मौजूद हैं, जो इन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर बनाए हैं. इन वीडियोज में भी वो हिंदी-इंग्लिश और साउथ इंडियन फिल्मों के गानों पर जबरदस्त डांस करते हुए दिख रहे हैं. ये पहला परिवार नहीं है जिसका हिंदी फिल्मों के गानों पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. बॉलीवुड के सुपरहिट गानों पर डांस करते फॉरेनर्स के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.