scorecardresearch
 
Advertisement

ताजपोशी के साथ ही एक्शन में बाइडेन, ट्रंप के कई फैसले पलटे

ताजपोशी के साथ ही एक्शन में बाइडेन, ट्रंप के कई फैसले पलटे

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद संभालने के साथ ही कई अहम फैसले किए हैं. उन्होंने पहले ही दिन 17 बड़े फैसला लिए हैं. साथ ही उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लिए गए कई अहम फैसलों को भी बदल दिया है. शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले भाषण में बाइडेन ने कहा था कि हमें एक बार फिर इस बात का एहसास हो गया है कि लोकतंत्र बहुमूल्य है. देखें वीडियो.

US President Joe Biden has taken many important decisions as he took office. He has taken 17 big decisions on his first day. Also, he has changed many important decisions taken by Donald Trump. In his first speech after the swearing ceremony, Biden had said that we have once again realized that democracy is valuable. For more detail Watch the video.

Advertisement
Advertisement