scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से मरने वालों की जानकारी छिपा रहा भारत! वॉशिंगटन पोस्ट का दावा

कोरोना से मरने वालों की जानकारी छिपा रहा भारत! वॉशिंगटन पोस्ट का दावा

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 10 लाख पार कर गई है. बावजूद इसके भारत कई देशों के निशाने पर है. भारत दूसरे नंबर पर पहुंचने वाला है लेकिन आरोप लग रहे हैं कि भारत कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा छिपा रहा है. अमेरिका के एक अखबार ने भारत में कोरोना से कम मौत होने को रहस्य बता दिया है. देखें रिपोर्ट.

With India registering over 34,000 new cases and the total tally having crossed 10.38 lakh, the Indian Medical Association (IMA) today said community transmission of Covid-19 in India has started and the situation looks bad. America is surprised and blaming india that Country is hiding death rate. To know more watch this Video.

Advertisement
Advertisement