कहते हैं कि अगर सच्चे दिल से किसी चीज को पाने की पुरजोर कोशिश की जाए तो कोई भी मंजिल ज्यादा दिन तक दूर नहीं रह सकती. ऐसी ही एक कहानी है विल्मा रूडोल्फ की. जिन्हें चार साल की उम्र में पोलियो हो गया और वो विकलांग हो गई. चलना तो दूर वो ठीक से खड़ी भी नहीं हो सकती थी. लेकिन अपने हौसले के आगे विल्मा रुडोल्फ ने वो मुकाम हासिल किया. जिसे देखकर सभी अचंभित रह गए. देखें विल्मा रुडोल्फ की प्रेरणादायक कहानी.
American track and field athlete Wilma Rudolph's real-life story is to inspire the world. American sprinter once was suffered from polio, but her courage and dedication lead her to win a gold medal in Olympics. Wilma becomes a great athlete following her success in the 1956 & 1960 Olympic games. Watch the video to know more.