त्योहारी सीजन में कोरोना और ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. खासकर दिल्ली में तो कोरोना बेकाबू हो गया है. राज्य सरकार पर ढ़िलाई का आरोप लग रहा है क्योंकि सरकार ने कमाई के लिए पहले बाजार खोले, मॉल खोले, शराब की दुकाने खोंली और जब कोरोना बढ़ने लगा तो पूरे प्रशासनिक अमले के हांथ पांव फूलने लगे. पहले पटाखे पर बैन लगा, फिर दिल्ली में छठ पर बैन हो गया. दिल्ली में छठ पर हो रही सियासत के बीच कोरोना के खतरे से नोएडा भी अलर्ट हो गया है. दिल्ली से लगने वाली सारी सीमाओं पर नोएडा प्रशासन, दिल्ली से आने वाले लोगों का रैंडम टेस्ट कर रहा है. मकसद सिर्फ इतना है कि जैसे दिल्ली में कोरोना फैला, वैसे नोएडा में न फैलने पाए. देखें ये रिपोर्ट.
Gautam Buddh Nagar health officials were on Wednesday deployed at two key Noida-Delhi borders where they started random COVID-19 testing of people coming from the national capital.Several health officials wearing personal protection equipment (PPE) are at the border locations along with policemen where they have set up desks for the rapid antigen-based test, which gives results in 15 minutes. Watch the video for more information.