scorecardresearch
 
Advertisement

दो दिवसीय Bengal दौरे पर Amit Shah, पांचवीं परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

दो दिवसीय Bengal दौरे पर Amit Shah, पांचवीं परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

आज गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं. यहां दक्षिण 24 परगना से अमित शाह को BJP की पांचवीं परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखानी है. रथ यात्रा को रवाना करने से पहले काकद्वीप के इंद्रा मैदान में शाह पहले जनसभा को संबोधित करेंगे. बंगाल में बीजेपी नेताओं द्वारा किया गया 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा पार्टी के वरिष्ठ नेता हर हाल में पूरा करना चाहते हैं और इसी कड़ी में आज शाह बंगाल में हैं.

Today, Home Minister Amit Shah is on a two-day tour of Bengal. Shah will flag off BJP's fifth Parivartan Yatra from South 24 Pargana. Shah will first address the public at Indra Maidan before starting the rath yatra. BJP leaders are trying all things possible to make true their claim of winning more than 200 seats in the upcoming election. 

Advertisement
Advertisement