गुजरात में विकास की बात करने वाले मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी बात की चिंता हो या न हो लेकिन दाग की चिंता बिल्कुल भी नहीं है. तभी तो तमाम हायतौबा के बावजूद सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ केस में फंसे अमित शाह पर मोदी ने फिर भरोसा जताया है. अमित शाह को नारनपुरा सीट से चुनाव ल़ड़ने का टिकट दिया गया है.