अमोल पालेकर हिन्दी फ़िल्मों के एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं. अपने अभिनय से सभी का दिल बहलाने के बाद वे एक निर्देशक के रुप मे कही ज्यादा सक्रिय हैं.उन्होंने ऐक्टर के रूप में चितचोर, घरौंदा, मेरी बीवी की शादी, बातों-बातों में, गोलमाल, नरम-गरम, श्रीमान-श्रीमती जैसी कई यादगार फिल्में दीं.