scorecardresearch
 
Advertisement

7 लोगों की कात‍िल Shabnam को नहीं मिली माफी, अब मौत का फंदा हो रहा है तैयार

7 लोगों की कात‍िल Shabnam को नहीं मिली माफी, अब मौत का फंदा हो रहा है तैयार

यूपी के बामनखेड़ी हत्याकांड की दोषी शबनम फांसी के फंदे के करीब पहुंच चुकी है. सुप्रीम कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद राष्ट्रपति भी उसकी दया याचिका खारिज कर चुके हैं. शबनम को फांसी हुई तो आजाद में ये पहली महिला फांसी होगी. शबनम के गांव वाले हों या फिर उसके घऱवाले सब एक ही सुर में कहते हैं कि उसके अपने किए की साज मिल रही है. जिन घर वालों का कत्ल शबनम और उसके आशिक ने मिल कर किया उनके साथ अब इंसाफ की घड़ी आ गई है. देखें वीडियो.

Shabnam stands on the verge of getting the first female death sentence in the history of independent India. Shabnam has been convicted and sentenced to death for killing seven members of Shabnam's family in 2008. Mercy's petition to President is also rejected. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement