scorecardresearch
 
Advertisement

हैदराबाद में आफत की बारिश, ढही इमारतें, सड़कों पर उमड़ा सैलाब

हैदराबाद में आफत की बारिश, ढही इमारतें, सड़कों पर उमड़ा सैलाब

भारी बारिश से आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के कई इलाकों में जनजीवन पर जबरदस्त असर पड़ा है. हैदराबाद में हाहाकार मचा है तो ईस्ट और वेस्ट गोदावरी में भी गाड़ियां बहती दिखी हैं. कई जगहों पर इमारतों के ढहने की खबर है. हैदराबाद में तो दीवार ढहने से 9 लोगों की मौत हो गई है. अब तक की जानकारी के मुताबिक तेलंगाना और आंध्रप्रदेश दोनों राज्यों में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है. कई जगहों पर पटरियां डूब गई हैं. सडकों पर कारें बह गई हैं. कई शहरों में बिजली गायब है. हैदराबाद में भारी बारिश से हाहाकार मचा है. 12 घंटे लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए है. तेलंगाना में 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट है. हैदराबाद में लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर आने की हिदायत दी गई है. देखिए तेज का बेहद खास कार्यक्रम.

Fifteen people have died in Hyderabad in rain related incidents, following incessant rainfall that lashed the city and different parts of Telangana, leading to waterlogging on roads and inundation of some low-lying areas. The deaths were reported since Tuesday night as downpour triggered wall and house collapse in different places here. Watch Video.

Advertisement
Advertisement