एंड्रयू कार्नेगी, ये उस शख्स का नाम है जिसे पूरे विश्व में स्टील टाइकून के नाम से जाना जाता है. एंड्रयू का परिवार इतना गरीब था की उनके पास दो वक्त का खाना खाने के भी पैसे नहीं हुआ करते थे. लेकिन वो अपनी मेहनत धैर्य और परिश्रम के चलते विश्व के संबसे आमिर व्यक्ति बने. 1889 में एंड्रयू कार्नेगी को दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति चुना गया था. कभी किसी ने सोचा भी नहीं था की जिस बच्चे के परिवार के पास खाने के पैसे भी नहीं हुआ करते थे, वह देश का सबसे आमिर व्यक्ति भी बन सकता है. एंड्रयू ने अपने दम पर पूरा इतिहास ही बदल कर रख दिया. देखें एंड्रयू कार्नेगी की सफलता की कहानी.
In this video, we will tell you about the success story of Andrew Carnegie. Andrew Carnegie was a Scottish-American industrialist and philanthropist. We will tell you how Andrew Carnegie turned into the steel tycoon of the world. Watch the video.