लोकपाल के खिलाफ जब अन्ना आंदोलन शुरू हुआ तो केजरीवाल अन्ना के साथ मंच पर थे. लेकिन जैसे ही राजनीति में आने का फैसला किया गया, अन्ना ने टीम केजरीवाल से किनारा कर लिया. अन्ना ने कहा था कि राजनीति गंदगी है, लेकिन तब केजरीवाल नहीं माने थे.
anna hazare advice to arvind kejriwal on politics worth