scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Airbase पर लगा Anti Drone सिस्टम! हवाई हमलों से निपटने का बना प्लान

Jammu Airbase पर लगा Anti Drone सिस्टम! हवाई हमलों से निपटने का बना प्लान

26-27 जून की दरम्यानी रात दुश्मनों ने हिंदुस्तान के खिलाफ उस हवाई साजिश को अंजाम दिया जो देश के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था. इससे पहले कभी भी ड्रोन के जरिए भारत पर हमला नहीं हुआ था. जम्मू-कश्मीर में आतंक से भारत की लड़ाई नई नहीं है, लेकिन जम्मू में ड्रोन हमलों के बाद नए तरह की जंग शुरू हुई है. ये अभी साफ नहीं है कि ड्रोन वाली साजिश किस आतंकी संगठन की है, या फिर ड्रोन को सीमा पार से उड़ाया गया या फिर सीमा के भीतर से ही. लेकिन ऐसे हवाई हमलों से निपटने के लिए भारत ने तैयारी कर ली है. देखिए ये Video.

Two explosions rocked the high-security technical area of the Indian Air Force (IAF) Station Jammu last Sunday. According to sources, it is suspected that low-flying drones were used to drop two improvised explosive devices (IED). Days after the attack, an anti-drone system has been put in place at the Jammu Air Force station by the National Security Guard (NSG).

Advertisement
Advertisement