scorecardresearch
 
Advertisement

Antilia Case का 'असली मास्टरमाइंड' कौन? देखें देश की बात

Antilia Case का 'असली मास्टरमाइंड' कौन? देखें देश की बात

एंटीलिया के घर के बाहर विस्फोटकों के साथ बरामद स्कॉर्पियों कार और उसके बाद उस गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन का संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद होने से महाराष्ट्र में हड़कंप मचा हुआ है. इसकी वजह है इस पूरे मामले में महाराष्ट्र के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे की गिरफ्तारी. इस केस में एनआईए ने मंगलवार को एक और काले रंग की मर्सिडीज कार बरामद की है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि वे सचिन वाजे ही इस्तेमाल करते थे. इस घटना के एक दिन बाद मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को हटाया गया है. अब इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है. देवेंद्र फणनवीस ने तो यहां तक कह दिया कि पूरी साजिश में वाजे तो महज एक मोहरा हैं जबकि इसका मास्टरमाइंड तो कोई और चेहरा है. देश की बात में आज इसी पर करेंगे चर्चा की क्या वाकई वाजे का बॉस कोई और है?

Advertisement
Advertisement