scorecardresearch
 
Advertisement

टैक्स चोरी या बोलने का बदला, Income Tax के रडार पर क्यों हैं Taapsee और Anurag Kashyap? देखें तेज मुकाबला

टैक्स चोरी या बोलने का बदला, Income Tax के रडार पर क्यों हैं Taapsee और Anurag Kashyap? देखें तेज मुकाबला

अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू इनकम टैक्स डिपार्टेमेंट के रडार पर हैं. दोनों से टैक्स के मामले में पूछताछ की जा रही है. खबर है कि आयकर विभाग ने आज दोनों का बयान दर्ज किया है. इसके अलावा उनके दफ्तरों से इंकम टैक्स ने कई डॉक्यूमेंट्स भी बरामद किए हैं. अब इस रेड पर सियासी बयानों का छापा पड़ गया है. राहुल गांधी ने इशारों इशारों में इस कार्रवाई पर सवाल उठाया है. वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने खुलकर कह दिया है कि किसानों के पक्ष में खड़े लोगों पर IT रेड डाली जा रही है. ऐसे में सवाल है कि क्या वाकई बॉलीवुड अब सियासत का शिकार बन चुका है. क्या वाकई अनुराग कश्यप और तापसू पन्नू से खुलकर बोलने का बदला लिया जा रहा है या फिर इस मामले पर जबरदस्ती की सियासत चल पड़ी है. देखें तेज मुकाबला.

Advertisement
Advertisement