कल दिवाली का त्यौहार है. देशभर में इसे लेकर तमाम तैयारियां चल रही हैं. देशभर के बाजारों में भीड़ पहले के जैसी ही देखने को मिल रही है. दिल्ली में भी कुछ ऐसा ही हाल है. बाजार खचाखच भरे हैं, लेकिन इन सबके बीच कोरोना वायरस इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि वो लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार कोरोना को काबू करने के प्रयास तो कर रही है, लेकिन वो प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. दिल्ली में पहले दिवाली पर पटाखे बैन हुए अब सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा पर पाबंदी लग गई है. विपक्षी पार्टियां केजरीवाल पर नाकाम व्यवस्था और अधूरी तैयारी का आरोप लगा रहा है. इधर केजरीवाल भी कल पूरी कैबिनेट के साथ दिवाली पूजन करने वाले हैं. आज देश की बात में इन्ही मुद्दों को लेकर कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब तलाशेंगे.