scorecardresearch
 
Advertisement

MK-1A टैंक: DRDO के साथ 8 लैब और 15 संस्थाओं ने म‍िलकर बनाया

MK-1A टैंक: DRDO के साथ 8 लैब और 15 संस्थाओं ने म‍िलकर बनाया

हिंदुस्तान की सेना को एक ऐसा योद्धा मिल चुका है, जिसके रण में आते ही दुश्मनों के पसीने छूट जाएंगे. भारत का स्वदेशी अर्जुन MK-1A टैंक पहले से भी ज्यादा अचूक निशाना साधने को तैयार है. देश के वैज्ञानिकों की लंबी रिसर्च और कड़ी मेहनत के बाद ये टैंक पिछले साल सारे मानकों पर खरा उतरा था. देश को अब 118 अर्जुन MK-1A टैक सौंप दिए गए हैं. अर्जुन टैंक स्वदेशी तकनीक से बना बै, इसके साथ ही ये दुनिया में बेहतरीन बैटल टैंकों से कहीं भी कमतर नहीं है. देखें ये वीडियो.

PM Narendra Modi handed over the indigenously developed Arjun Main Battle Tank (MK-1A) to the Indian Army. The army get 118 units of the Main Battle Tank. The Mk-1A version has 14 major upgrades on the earlier version. Watch video to know his feature.

Advertisement
Advertisement