scorecardresearch
 
Advertisement

LAC संभाला, अब LoC पर नजर, सेना प्रमुख से जानें सुरक्षा का एक्शन प्लान

LAC संभाला, अब LoC पर नजर, सेना प्रमुख से जानें सुरक्षा का एक्शन प्लान

लद्दाख के पैंगोंग इलाके में डिसइंगेजमेंट को सेना प्रमुख ने भारत की रणनीति की बड़ी कामयाबी और जीत बताया है. इससे विवाद के दूसरे इलाकों पर भी चीन बात करने पर मजबूर होगा. एक वेबिनार में सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने पैंगोंग की जीत को समझाने के बाद पाकिस्तान को भी हरकतों से बाज आने की दो टूक चेतावनी दी. ये सब देश और दुनिया ने देखा लेकिन अब इसके आगे की रणनीति सेना प्रमुख की जुबानी सुनिए. देखिए वीडियो.

The disengagement of armies of India and China from north and south banks of Pangong Tso is a "very good end result" and a win-win situation for both the sides, Army chief General MM Naravane said on Wednesday but stressed that there is a long way to go and the next steps towards it are de-escalation and de-induction of troops. MM Naravane has also given a warning to Pakistan. Watch the video, to know what he said.

Advertisement
Advertisement