scorecardresearch
 
Advertisement

लॉकडाउन खुलते ही Corona की तीसरी लहर को दावत देने लगे लोग, हैरान कर देंगे ये मंजर

लॉकडाउन खुलते ही Corona की तीसरी लहर को दावत देने लगे लोग, हैरान कर देंगे ये मंजर

देश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. आपको ये जानकर खुशी होगी कि चौबीस घंटे में कोरोना के नए केसेज की संख्या 60 हजार 753 है, रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज्यादा है. 24 घंटों में 1647 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है जो पहले के मुकाबले काफी कम है. लेकिन हालात बहुत जल्द पहले जैसे हो सकते हैं. कोरोना एक बार फिर तीसरी लहर के रूप में कहर ढा सकता है. देश के अलग-अलग हिस्सों से आनेवाली तस्वीरें इसी बात की ओर इशारा कर रही है. देखिए ये रिपोर्ट.

Covid-19 cases continue to decline in India. In the last 24 hours, the country recorded 60,753 new cases of coronavirus and 1,647 people succumbed to the disease. India’s recovery rate has also improved to 96.16 per cent. But the situation in the country could deteriorate soon. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement