कोरोना को लेकर एक चौंकानेवाली खबर गुवाहाटी से आई है. यहां की एक लेडी डॉक्टर कोरोना के डबल वेरिएंट से संक्रमित मिली है. एक ही समय पर किसी का दो कोरोना वेरिएंट से संक्रमित होने का यह भारत का पहला मामला माना जा रहा है. चौंकाने वाली बात ये भी है कि लेडी डॉक्टर को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी है. फिर भी उसके सैम्पल में अल्फा और डेल्टा दोनों वैरिएंट मिले हैं. दुनिया में सबसे पहला ऐसा मामला बेल्जियम से सामने आया था. वहां 90 साल की महिला को एक ही समय पर अल्फा और बीटा वैरिएंट से संक्रमित पाया गया था, बाद में उनकी बाद में मौत हो गई थी. लेकिन महिला को कोरोना का टीका नहीं लगा था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A female doctor from Assam may be India’s first patient to be infected by two different variants of Covid-19 at the same time. The woman has reportedly been infected by both the Alpha and Delta variants of SARS-CoV-2. Watch the video for more information.