आज गुड़ खाकर घर से पूर्व दिशा में जाएं, काम बनेंगे. 19 जुलाई, गुरुवार से 21 जुलाई, शनिवार तक गजकेसरी राजयोग है. गुरु और चंद्रमा एक साथ तुला राशि में रहेंगे. चंद्रमा रात को लगभग 8 बजे तुला राशि में होगा, गुरु मार्गी है, गुरु स्वाति नक्षत्र में है, धन लाभ होगा, पढ़ाई में मन लगेगा. एस्ट्रो अंकल में और क्या है खास, देखें ये वीडियो.