एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे लोन की परेशानी कैसे दूर होगी. चार दिसंबर को साल का आखिरी भौम प्रदोष व्रत है, उपाय करने से लोन से छुटकारा मिलेगा. आजतक हर काम के लिए लोन आसानी से मिल जाता है, महंगाई और जरुरतों को पूरा करने के लिए लोन लेना ही पड़ता है. मंगलवार को त्रयोदशी तिथि है, व्रत रखने से लाभ होगा, भौम प्रदोष की पूजा होगी, शिव जी और हनुमान जी की पूजा से कल्याण होगा.
Astro Uncle tells you how you can keep debt problems far away. December 4 will witness the last Bhom Pradosh fast for this year. Taking advantage of that will get rid of your loan problems. Nowadays, taking loans is very easy and they are required to fulfil expensive needs as well as necessities.