बहुत से माता-पिता अपने बच्चों को अक्सर लॉकेट, गंडे या ताबीज पहना देते हैं. ज्योतिषी शैलेन्द्र पाण्डेय की सलाह के अनुसार, अपने बच्चों के गले में बहुत सारे लॉकेट, गंडे, ताबीज़ और धागे आदि न पहनाएं. इससे बच्चों की शरारत बढ़ेगी और आंखें कमजोर होंगी. जरूरत होने पर बच्चे के गले में कोई अर्धचंद्र या कोई विशेष रत्न पहनाया जा सकता है.