ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय इस वीडियो में बात करेंगे कि अगर समय ख़राब हो, और हर काम में असफलता मिल रही हो तो क्या करना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार एक काले रंग का सवा मीटर कपड़ा लें. उसमे अपने जूते या चप्पल की थोड़ी सी मिट्टी डाल दें. कपडे को चारों तरफ से लपेट दें, बांधें नहीं. इसके बाद कपड़े को किसी निर्जन स्थान पर फेंक आयें. ये प्रयोग सूर्यास्त के बाद किसी भी दिन करें. देखें वीडियो.