अगर पति पत्नी में तालमेल की समस्या हो रही हो तो हम लेकर आए हैं एक सरल सा ज्योतिषिय उपाय. ज्योतिषी शैलेन्द्र पाण्डेय की सलाह के अनुसार, एक शीशे के पात्र में जल भर लें, इसमें थोड़ी सी सुगंध मिलाएं. इस पानी भरे पात्र को कमरे के पूर्व-उत्तर कोने में रख दें. रोज पानी बदल दें. पति-पत्नी का तालमेल उत्तम हो जाएगा.
In this episode Astrologer Shailendra Pandey will tell us what to do to improve husband, wife relationship. As per astrologer, take a pot of glass and put some water in the pot and add either essential oils or aroma. Place the pot in the East-North side of the room. For more information watch the video.