scorecardresearch
 
Advertisement

Guru Purnima 2021: गुरु कृपा से मिलेगी जीवन को नई दिशा, जानें कौन हो सकता है आपका गुरु

Guru Purnima 2021: गुरु कृपा से मिलेगी जीवन को नई दिशा, जानें कौन हो सकता है आपका गुरु

आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि कौन हो सकता है आपका गुरु और गुरु कृपा से कैसे मिलेगी जीवन में नई दिशा. ज्योतिष के अनुसार सामान्यतः हम लोग शिक्षा प्रदान करने वाले को ही गुरु समझते हैं. परन्तु वास्तव में ज्ञान देने वाला शिक्षक बहुत आंशिक अर्थों में गुरु होता है. जन्म जन्मान्तर के संस्कारों से मुक्त कराके जो व्यक्ति या सत्ता ईश्वर तक पहुंचा सकती हो ,ऐसी सत्ता ही गुरु हो सकती है. गुरु की प्राप्ति हो जाने के बाद प्रयास करना चाहिए कि उसके दिशा निर्देशों का यथा शक्ति पालन किया जाए. देखें वीडियो.

Guru Purnima is one of the most auspicious Hindu festivals. It is celebrated on the full moon day in the month of Ashadha. On this day, disciples pay respect to their gurus, mentors, or teachers. In this video astrologer, Shailendra Pandey will discuss who is your guru and how you can find it. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement