इस वीडियो में ज्योतिष शैलैंद्र पांडेय से जानिए कि क्या सावन के महीने में शादी कर सकते हैं? ज्योतिष के अनुसार सावन का महीना चातुर्मास में आता है. इसमें कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. फिर भी अगर करना ही है तो गोचर में बृहस्पति और शुक्र की स्थिति जरूर देख लें. इस बार सावन का महीना 25 जुलाई से 22 अगस्त तक रहेगा. सावन महीने में भगवान शिव का जाप करने से परेशानियां दूर होती हैं. देखें वीडियो.
In this video, astrologer Shailendra Pandey will discuss can couple get married in the month of the holy month Sravana? According to the astrologer, there is no prohibition of doing good things in the month of Sawan. But you can at least check the position of Jupiter and Venus in transit. Watch the video to know more.