सावन का महीना आज यानि रविवार 25 जुलाई से शुरू हो गया है. यह महीना भगवान शिव को प्रिय होता है. इस वीडियो में ज्योतिर्विद शैलैंद्र पांडेय से जानिए कि अगर विवाह में काफी विलम्ब हो रहा हो तो कैसे करें बेलपत्र का प्रयोग. ज्योतिष के अनुसार पूजा के लिए 108 बेलपत्र ले लें. हर बेलपत्र पर चन्दन से "राम" लिखें. "ॐ नमः शिवाय" कहते हुये बेलपत्र को शिव लिंग पर चढ़ाते जाएं. जब 108 बेल पत्र चढ़ा लें तो शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें. यह प्रयोग सावन में विशेष फलदायी होता है.
The holy month of Sawan begins from today, Sunday, July 25, and will end on August 22. This month is devoted to Lord Shiva. In this video astrologer, Shailendra Pandey will discuss how to use Bel Patra to avoid delay in marriage. According to the astrologer, by worship Lord Shiva in the month of Sawan, you can get any boon. Watch the video to know more.