scorecardresearch
 
Advertisement

कई प्रयासों के बाद भी नहीं बन पा रही है शादी की बात, तो मां गौरी की इस विधि से पूजा करने से मिलेगा लाभ

कई प्रयासों के बाद भी नहीं बन पा रही है शादी की बात, तो मां गौरी की इस विधि से पूजा करने से मिलेगा लाभ

किस्मत कनेक्शन के इस खास एपिसोड में पंडित शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि जिन कन्याओं का विवाह तमाम प्रयासों के बावजूद न हो पा रहा हो ऐसी महिलाएं मंगला गौरी की पूजा किस प्रकार कर सकती हैं. सावन के मंगलवार को प्रातः काल या संध्या काल माँ गौरी की पूजा करें और उनके समक्ष घी का एक बड़ा सा चौमुखी दीपक जलाएँ. माँ को सोलह फूल या सोलह तरह के फूल चढाएँ, उसमे लाल रंग का फूल जरूर चढाएँ. माँ को लाल रंग की चुनरी और लौंग समर्पित करें, इसके बाद माँ के समक्ष "ॐ ह्रीं गौर्ये नमः" का जाप करें. जाप के बाद शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें. देखें वीडियो.

In this video astrologer, Shailendra Pandey will talk about women who are unable to get married despite all their efforts can worship Mangala Gaur to get blessings. Worship Maa Gauri in the morning or evening on the Tuesday of Sawan and light a big four-faced lamp of ghee in front of her. Offer red-colored chunri and cloves to the Mangala Gauri. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement